जयपुर: दीपावली त्यौहार के मध्यनजर चलाये जा रहे कंज्यूमर केयर अभियान के तहत मंगलवार को राज्य में 83 फर्मों का निरीक्षण किया गया। डिब्बा बंद वस्तुएं नियम के तहत 3 तथा सत्यापन प्रमाण पत्र एवं सत्यापित बाट माप नहीं पाये जाने पर 46 फर्मों पर कार्रवाई कर 84 हजार 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने यह जानकारी दी। इस अभियान का उद्देश्य व्यापारियों को उपभोक्ताओं के व्यापक हित में सही माप तौल करने के लिये प्रेरित करने के साथ ही उपभोक्ताओं को उनके मूल अधिकारों के बारे में सूचित किये जाने तथा उपभोक्ता हितों का संरक्षण करना है। राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन नं. 18001806030 एवं 14435 एवं वाट्सएप नं. 7230086030 पर भी शिकायत की जा सकती है।
न्यू हरीश टेलीकॉम (चिंकी मोबाइल वाले)
संपर्क: 8432200200, 8432420420
पता: गौतम आश्रम के पास बजरिया, सवाई माधोपुर