चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे परिवार कल्याण कार्यक्रम की मिशन निदेशक द्वारा वीडियो कांफे्रंस के माध्यम से समीक्षा की गई। जिला आईईसी समन्वयक ने बताया कि मिशन निदेशक ने जोन वाइज स्टरलाइजेशन परफाॅर्मेंस, मिशन परिवार विकास वाले जिलों, नाॅन एमपीवी जिलों, जिले वार उपलब्धि, अप्रैल माह की उपलब्धियों, प्रोग्रेस, फिक्स डे सर्विस, पीपीआईयूसीडी निवेषन आदि के बारे में जिले वार विस्तार से चर्चा की और प्रगति में पिछड रहे जिलों को परिवार कल्याण के लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के लेबर रूम की व्यवस्थाओं, सेवाओं, साफ सफाई, रख रखाव व उपकरणों में सुधार किया जाए। वीसी के दौरान मिशन निदेशक ने कहा कि डिलीवरी होने पर किसी भी चिकित्सा कर्मी द्वारा किसी भी प्रकार से पैसे न लिए जाएं। एम डी ने ऐसा होने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
वीसी में जिला स्तर से अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कैलाश सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला लेखा प्रबंधक मनोज लुहारिया, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी अजय शंकर बैरवा, जिला आइ्रईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित मौजूद रहे।