नई दिल्ली: अदानी ग्रुप ने अमेरिका में गौतम अदानी पर तय किए गए आरोपों को खारिज किया है। अदानी ग्रुप की तरफ से जारी किए गए बयान में अमेरिकी आरोपों को आधारहीन बताया गया है। बयान में अदानी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिकी न्याय मंत्रालय और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने अदानी ग्रीन के निदेशकों पर जो आरोप लगाए हैं वो आधारहीन हैं और हम उनको खारिज करते हैं। इस बयान में कहा गया हैं कि अभियोग में लगाए गए आरोप जब तक साबित नहीं होते हैं तब तक उन्हें बेकसूर माना जाएगा।
समूह ने मामले में सभी कानूनी विकल्प तलाशने की बात भी कही है। अदानी ग्रुप का कहना है कि वह पारदर्शिता के उच्च मानदंडों का पालन करता है। अदानी ग्रुप ने अपने सभी स्टेकहोल्डर्स, पार्टनर्स और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ये कहा है कि वह कानून का पालन करने वाला समूह है।
यह भी पढ़ें : आज गिरफ्तार होने चाहिए गौतम अदानी : राहुल गांधी
#News #Delhi “आज गिरफ्तार होने चाहिए गौतम अदानी : राहुल गांधी”
बुधवार को न्यूयॉर्क के अटॉर्नी ने गौतम अदानी पर अमेरिका में धो*खाधड़ी का अभियोग दर्ज किया है। उन पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रि*श्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया गया है।