जयपुर:- जयपुर जिले के राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों को गर्मी एवं हीट वेव के प्रकोप से बचाने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किये जा रहे हैं। यहां मरीजों के लिए पर्याप्त छाया, पेयजल, कूलर एवं पखों की व्यवस्था की जा रही है। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को जिला कलक्टर ने जयपुरिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बिलिंग काउंटर, ओपीडी एवं वार्डों का जायजा लिया। राजपुरोहित ने अस्पताल में कूलर, पंखों सहित गर्मी से बचाव के इंतजामों का जायजा लेने के साथ ही भर्ती मरीजों से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया। इस दौरान उन्होंने राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय के अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश मंगल को बिलिंग काउंटर के सामने लगे ग्रीन शेड में भी कूलर एवं पंखों के इंतजाम करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने बताया कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जिले के समस्त राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में अतिरिक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, जिसके तहत गत 2 दिनों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयपुर-प्रथम ने अपने क्षेत्राधिकार के राजकीय अस्पतालों में 79 कूलर और 46 पंखों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयपुर- द्वितीय ने 19 एयर कंडिशनर, 66 कूलर तथा 88 पंखों का इंतजाम किया है।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704
Like this:
Like Loading...
Related