आयुर्वेद विभाग भरतपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. मदन मोहन गौतम ने आज मंगलवार को राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय छान, बहरावंडा खुर्द, दौलतपुरा एवं राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय कुस्तला का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अतिरिक्त निदेशक ने सभी चिकित्साधिकारी प्रभारियों को अधिक से अधिक मरीजों के उपचार से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय कुस्तला में उपलब्ध औषधियों की विस्तार से जानकारी लेते हुए रिकॉर्ड रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर की जांच की।
वहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुस्तला में औषधालय परिसर में लगे हर्बल गार्डन सहित औषधि भंडार का निरीक्षण किया। उन्होंने विकसित हर्बल गार्डन देखकर प्रभारी डॉ. विजय शंकर बैरवा एवं कंपाउडर रामजीलाल साहू की प्रशंषा की। इसके साथ ही उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जन सामान्य में जागरूकता लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ योगाभ्यास द्वारा आमजन को निरोगी बनाये रखने के लिए आधिकाधिक लोगों को योगाभ्यास से जोड़ने हेतु प्रभारियों को निर्देश प्रदान किए।