भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडीजी एम.एन. दिनेश कल यानी 18 दिसम्बर को सवाई माधोपुर आएंगे। इस दौरान एसीबी के एडीजी एम.एन. दिनेश सवाई माधोपुर एसीबी कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे। यहां पर व्यापारियों एवं आमजन की विभाग से जुड़ी समस्याएं को सुनेंगे। हाल ही में नए लगाए गए सवाई माधोपुर एसीबी के एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया की एडीजी 18 दिसम्बर सुबह 11:00 बजे सवाई माधोपुर आएंगे।
वह कार्यालय में ही लोंगो से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। गौरतलब है कि एसीबी के एडीजी एम.एम. दिनेश सवाई माधोपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर भी रह चुके है। पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए उस समय सवाई माधोपुर में अपराधों की रोकथाम के लिए कई ऐसे काम किये है, जिनको लोग आज भी याद करते हैं। कुछ दिन पहले ही उनके नेतृत्व में सवाई माधोपुर में एसीबी के एएसपी भैरूलाल मीणा को रंगे हाथों ट्रैप किया गया, साथी ही जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) महेश मीणा को भी रिश्वत लेन देन के आरोप में गिरफ्तार किया गया।