आखिर कहां जाएंगे आठवीं के 13 लाख स्टूडेंट्स
आखिर कहां जाएंगे आठवीं के 13 लाख स्टूडेंट्स, असमंजस में 13 लाख स्टूडेंट्स का सिलेबस, आठवीं के 13 लाख स्टूडेंट्स को देना बोर्ड द्वारा बनाए गए पैटर्न पर एग्जाम, सभी स्कूलों में तेज गति से चल रही है पढ़ाई, ऐसे में अभी जो पढ़ाई हो जाएगी वो बाद में हटने की है आशंका, जिन अध्यापकों के पास प्रस्तावों की प्रति पहुंची, उसी आधार पर करवा रहे पढ़ाई, अगर ऐसे में पैटर्न में होता है किसी प्रकार का बदलाव, तो स्टूडेंट्स के सामने खड़ी हो जाएगी बड़ी परेशानी।