नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कई दिनों से अपने बयानों के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। अब कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर एक बयान दिया है। कंगना ने कहा कि उनकी फिल्म को प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। कंगना ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, “कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म को सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र मिल गया है जो कि सही नहीं है।
कंगना ने बयान दिया कि है कि हमारी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया था लेकिन उसके प्रमाणपत्र को रोक दिया गया है। हमें कई सारी जगहों से जान से मा*र देने की ध*मकी दी जा रही थी। सेंसर बोर्ड को भी धम*काया जा रहा था। भाजपा सांसद के अनुसार “हम पर मिसेज गांधी (इंदिरा गांधी) की ह*त्या, भिंडरावाले, पंजाब में हुए दं*गे को ना दिखाए जाने का दबाव बनाया जा रहा है।
यह मेरे लिए यकीन ना कर पाने जैसी स्थिति है और देश में ऐसे हालात को लेकर मुझे खेद है। ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर कुछ हफ्तों पहले ही रिलीज किया गया था। जिसमें कथित तौर पर खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले को दिखाया गया है। इसे लेकर शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली यूनिट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को एक लीगल नोटिस भेज कर फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की थी।