पेट्रोल के बाद डीजल ने भी लगाया शतक, डीजल पहली बार ₹100 के पार
पेट्रोल के बाद डीजल ने भी लगाया शतक, डीजल पहली बार ₹100 के पार, डीजल, मच गया हाहाकार, तेल कंपनियों की मनमानी, जनता पर पड़ रही भारी, पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी, आज पेट्रोल 26 पैसे हुआ महंगा, वहीं डीजल 33 पैसे हुआ महंगा, आज पेट्रोल की दर रही 109.40 रुपए प्रति लीटर, वहीं डीजल की दर रही 100.10 रुपए प्रति लीटर।