बामनवास ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्लाई की गई अवधि पार दाल तथा सोशल मीडिया पर चल रही शिकायतों की सत्यता की जांच करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक ऋचा शर्मा सोमवार को बामनवास कार्यालय पहुंची। कार्यालय में बैठकर उन्होंने सभी संबंधित कार्मिकों से अलग-अलग बयान लिए। इस दौरान उन्होंने परीक्षेत्र की सभी महिला पर्यवेक्षक को निर्देशित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्लाई की गई अवधि पार दाल के वितरण को रोकने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर जहां पुरानी दाल वितरण हेतू भिजवाई गई है, वहां से उस दाल का उठाव करवा कर वितरण के लिए नई दाल पहुंचा दी जाएगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्लाईकर्ता द्वारा महिला पर्यवेक्षक को दी गई स्थानांतरण की धमकी एवं अभद्र भाषा के ऑडियो वायरल को लेकर उन्होंने कहा कि ऑडियो सत्यता की जांच के लिए भिजवाई जाएगी। इसके बाद ही सही बात का पता लग पाएगा।