नई दिल्ली: दिल्ली में आज सोमवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतर जगहों पर बहुत खराब बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार आज सोमवार की सुबह 8:30 बजे आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 333 (बहुत खराब) रहा। वहीं पंजाबी बाग में एक्यूआई 320 रहा है।
इसके अलावा मुंडका में भी एक्यूआई 344 रहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर एक्यूआई बहुत खराब बना हुआ है। सीपीसीबी के अनुसार रविवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 (बहुत खराब) रहा, जो कि पिछले दिनों से थोड़ा बेहतर है, लेकिन अभी भी स्थिति चिंताजनक है।