शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान देने वाले सवाई माधोपुर जिले के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) एजाज अली को राष्ट्रीय सेवा योजना+2 2021-22 के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में पुरुस्कृत किया गया। उनको यह पुरस्कार बीकानेर के रविंद्र मंच पर राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और बीकानेर के जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की उपस्थिति में दिया गया।
एजाज अली को यह पुरस्कार एनएसएस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य संपादित करवाने के लिए प्रदान किया गया है। इससे पहले भी वे निदेशालय स्तर पर सम्मान पा चुके हैं।