पीसीसी बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए अजय माकन
पीसीसी बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए अजय माकन, कहा- मंत्रिमंडल और जिलाध्यक्षों की चर्चा हम कर रहे, सब लोगों ने एक ही स्वर में कहा, केंद्र आलाकमान जो तय करेगा वो सब मंजूर है, अब हम लोगों को किसी भी प्रकार का विरोधाभास नजर नहीं आता, 28-29 को में राजस्थान आ रहा हूं, कांग्रेस-विधायकों से एक-एक कर जिला-ब्लॉक के बारे में चर्चा करूंगा।