नई दिल्ली: एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की ह*त्या के मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोशल मीडिया एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि बाबा सिद्दीकी के निधन से एनसीपी पूरी तरह टूट गई है। वे एक ऐसे नेता थे जिन्हें बहुत से लोग प्यार करते थे। निजी तौर पर मैंने एक ऐसा प्रिय मित्र खो दिया है जिसे मैं वर्षों से जानता था। उन्होंने लिखा कि हम इस घटना की क्रू*रता से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
यह केवल एक राजनीतिक क्षति नहीं है – यह एक गहरी व्यक्तिगत त्रासदी है जिसने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। अजित पवार ने अपील करते हुए कहा कि इस घटना का राजनीतिकरण ना किया जाए। उन्होंने कहा कि अभी हमारा ध्यान यह होना चाहिए कि इस मामले में न्याय कैसे मिले। बाबा सिद्दीकी लगभग 48 सालों तक कांग्रेस से जुड़े रहे थे। लेकिन इसी साल फरवरी में उन्होंने एनसीपी (अजित पवार गुट) से हाथ मिलाया था। आपको बता दें बाबा सिद्दीकी अपनी इफ्तार पार्टी के लिए ख़ासे मशहूर भी थे।