राजस्थान के अजमेर जिले की 13 वर्षीय कैलीग्राफी आर्टिस्ट गौरी महेश्वरी ने सम्पूर्ण देश में प्रदेश एवं अजमेर का नाम रोशन किया है। गौरी महेश्वरी को आज सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बालिका पुरस्कार से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र तथा एक लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया है।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी ने यह पुरस्कार गौरी महेश्वरी को दिया है। गौरी इन दिनों अजमेर जिले के विश्व विख्यात शिक्षण संस्थान न्यू कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रही है। गौरी को यह इनाम उनकी कैलीग्राफी विधा के लिए प्रदान किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की गौरी कैलीग्राफी की 150 शैली की जानकार हैं एवं अभी तक उनके द्वारा 1500 से अधिक लोगों को इस विधा की जानकारी दी गई है।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए गौरी महेश्वरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उनके प्रेरणा स्त्रोत है और जिस तरीके से पीएम ने उनके एवं अन्य बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा है, उससे उनकी हौसला अफजाई हुई है।
इस दौरान गौरी ने कहा कि वे एक मोबाइल एप के माध्यम से अपने जैसे बच्चों को प्लेटफार्म देना चाहती हैं ताकि उनकी विधा और प्रतिभा को एक आधार मिल सके। इस मौके पर अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने भी कहा कि गौरी महेश्वरी राजस्थान का गौरव है और यह बहुत सौभाग्य की बात है कि इस महत्वपूर्ण पुरस्कार के लिए पूरे राजस्थान से अजमेर की इस बेटी सेलेक्ट हुई है।