कोविड-19 संक्रमण के चलते बन्द किये गये यात्री रेल यातायात को धीरे-धीरे सुचारू किया जा रहा है। कुछ गाड़ियों का संचालन कोविड स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जा चुका है। वहीं 12 सितम्बर से दो स्पेशल ट्रेन अजमेर जबलपुर एवं नई दिल्ली इन्दौर ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। ये दोनों गाड़ियाँ सवाई माधोपुर होकर गुजरेगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर प्रियंका दीक्षित ने बताया कि गाड़ी संख्या 02281/ 02282 जबलपुर अजमेर जबलपुर स्पेशल 12 सितम्बर को जबलपुर से अजमेर और 13 सितम्बर से अजमेर से जबलपुर के लिए प्रतिदिन चलेगी। इस गाड़ी में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, ग्यारह द्वितीय श्रेणी शयनयान एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
यह ट्रेन जबलपुर से अजमेर जाते समय प्रातः 9:15 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी और 9:35 पर जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं अजमेर से जबलपुर जाते समय सांय 7:45 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी और रात्रि 8 बजे कोटा के लिए प्रस्थान करेगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02416/ 02415 न्यु दिल्ली इन्दौर न्यु दिल्ली स्पेशल ट्रेन 12 सितम्बर से न्यु दिल्ली से इन्दौर के लिए तथा 13 सितम्बर से इन्दौर से न्यू दिल्ली के लिए प्रतिदिन चलेगी। इस गाड़ी में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 द्वितीय श्रेणी शयनयान एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह ट्रेन नई दिल्ली से इन्दौर जाते समय रात्रि 2:33 बजे गंगापुर सिटी एवं 3:23 बजे सवाई माधोपुर पहुंचगी जहां से प्रातः 3:25 बजे कोटा के लिए रवाना होगी। वहीं इन्दौर से नई दिल्ली जाते समय रात्रि 12:03 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी और दो मिनट बाद रवाना होकर 12:53 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी जहां से दो मिनट बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार इन ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन आदि नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।