अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के मुख्य आतिथ्य में कल रविवार को अखिल भारतीय सम्मेलन पूर्वी राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक इंडस्ट्री एरिया एसोसिएशन भवन झोटवाड़ा जयपुर में आयोजित हुई। विशिष्ट अतिथि सीताराम अग्रवाल निदेशक रीको रहें।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, राष्ट्रीय उपमहामंत्री प्रेम मंगल, महिला प्रदेश अध्यक्ष कमलेश गर्ग, बनवारी लाल नाटिया संयोजक अग्र भागवत और आनन्द गुप्ता जिलाध्यक्ष जयपुर आदि उपस्थित रहें।
बैठक में भारत में निकाली जा रही महालक्षमी जी की रथ यात्रा को पूर्वी राजस्थान में भव्य तरीके से निकालने के लिए जिले अनुसार जिम्मेदारी देने तथा इकाइयों में बैठक आयोजित कर रथ यात्रा का कार्यक्रम बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि अग्रोहा में महालक्ष्मी जी की 108 किलो चांदी का सिंघासन और 108 किलो चांदी की प्रतिमा का विशाल भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जो देश और दुनिया मे अपने आप मे एक अनूठा मंदिर होगा। बैठक में गोपाल शरण गर्ग ने सभी बंधुओं से अपील की है कि इस महालक्ष्मी रथ यात्रा का सामाजिक एकता दिखाते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वागत करें।
ये यात्रा हर बंधु को जोड़ने के लिए हर इकाई में निकाली जाएगी। इस मौके पर बैठक में सवाई माधोपुर जिले से जिलाध्यक्ष राजेश गोयल, जिला महामंत्री गोविंद बरनाला, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश गुट्टा और अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी अध्यक्ष महेंद्र गर्ग आदि शामिल हुए।