सोमवार यानी चार दिसम्बर से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज शनिवार को संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की बैठक हुई। यह बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में आज सुबह 11 बजे से शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री प्रल्हाल जोशी ने की।
संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसम्बर से शुरू होगा और 22 दिसम्बर तक चलेगा। इन 19 दिनों के दौरान कई लंबित विधेयक पारित होने की संभावना है। फिलहाल संसद के सामने 37 लंबित विधेयक हैं, जिसमें आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट में बदलाव जैसे कुछ अहम विधेयक भी शामिल हैं।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “4 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है…हमने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी…बैठक में 23 पार्टियों के 30 नेता शामिल हुए…बैठक में कई सुझाव आए हैं…सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है…” pic.twitter.com/mm8VGvYJhY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2023
साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों से जुड़े विधेयक पर भी इस शीतकालीन सत्र के दौरान चर्चा हो सकती है।