राजस्थान पशु-चिकित्सक संघ एवं वेटनरी डाक्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में, पशु-चिकित्सकों की बहुप्रतीक्षित मांग एनपीए (NPA) पूर्ण नहीं हो जाने तक राजस्थान के समस्त पशु-चिकित्सकों दिनांक 18 सितम्बर, सोमवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर जाना निश्चित किया है। साथ ही पूर्णतया कार्य बहिष्कार करना निश्चित किया गया है।
राजस्थान पशु-चिकित्सक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रमेश चौधरी एवं वेटनरी डाक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. इंद्रजीत सिंह ने संयुक्त बयान में अवगत कराया है कि राज्य के समस्त जिलों के सभी संयुक्त निदेशक, सम्भागीय अतिरिक्त निदेशक के साथ-साथ प्रदेश के सभी पशु चिकित्सक शामिल रहेगें। इस आन्दोलन में गोपालन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित पशु-चिकित्सक भी सम्मिलित है। पशुपालन विभाग के निदेशक महोदय को छोड़कर, निदेशालय के सभी अधिकारी सामूहिक अवकाश पर अनिश्चित काल तक जाएंगे, जब तक सबकी बहुप्रतीक्षित मांग एनपीए (NPA) पूर्ण नहीं हो जाती।