डाॅ.भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती 14 अप्रैल को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। राजस्थान शिक्षक संध अम्बेडकर शाखा इन्द्रगढ़ एवं अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर सिंह बैरवा ने बताया कि क्षेत्र के लाखेरी में अम्बेडकर कल्याण परिषद द्वारा आयोजित अम्बेडकर जयंती पर सभी संघठनो के कार्यकर्ताओ द्वारा एक भव्य वाहन रैली निकाली गयी।
जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू लाल वर्मा सहित कई नेता शामिल रहे। इसी प्रकार इन्द्रगढ़ में बाबू लाल बैरवा नपा चेयरमैन एवं घनश्याम बैरवा सहित गणमान्यो द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार सुमेरगंज मंडी में बैरवा विकास समिति इन्द्रगढ़ के बैनर तले रामेश्वर अखण्ड ब्लाॅक अध्यक्ष एवं बैरवा नवयुवक मण्डल सुमेरगंज मंडी परिक्षेत्र द्वारा भीमराव अम्बेडकर जयंती पर कृषि उपज मंडी से स्टेशन तक भव्य वाहन रैली निकाली गयी। इसके बाद सुमेरगंजमंडी में एक विचार गोष्ठी रखी गयी।
जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बाबू लाल बैरवा रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सीएल प्रेमी द्वारा की गयी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजाराम मेघवाल जिला अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर बूंदी, गुढा सरपंच शंकर लाल बैरवा, नवलपुरा सरपंच प्रतिनिधि मुकेश बैरवा, बैरवा विकास समिति के जिला अध्यक्ष रामप्रसाद बैरवा, जिला प्रवक्ता सुखदेव बैरवा एवं बद्री लाल बैरवा, रामावतार बैरवा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुखदेव बैरवा ने किया।