108 और 104 एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल के सातवें दिन अब मरीजों की सांसे फूलने लगी है। न्यूनतम वेतन देने और संविदा कैडर में शामिल करने की मांग को लेकर हड़ताल पर उतरे एम्बुलेंसकर्मी राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ हैं।
108 और 104 एम्बुलेंस कर्मियों की मांग है कि उन्हें न्यूनतम वेतन दिया जाए, ठेका प्रथा बंद करें और संविदा कैडर में शामिल किया जाए। अपनी इस मांग को लेकर एम्बुलेंस कर्मियों ने एम्बुलेंस के पहिए थाम दिए हैं। जब तक एंबुलेंस कार्मिकों की मांग राज्य सरकार नहीं मानती तब तक धरने पर रहेंगे।