नई दिल्ली: भारत के घरेलू लिस्ट-ए क्रिकेट टूर्नामेंट ‘विजय हजारे ट्रॉफी’ में पंजाब के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड कायम किया है। शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के साथ हुए वनडे मैच में अनमोलप्रीत सिंह ने महज 35 गेंदों पर शतक लगा दिया। यह लिस्ट-ए श्रेणी के क्रिकेट मैच में भारत के लिए लगाया गया सबसे तेज शतक भी है।
अपनी पारी में अनमोलप्रीत ने 12 चौके और नौ छक्के लगाए। अनमोलप्रीत आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में भी नजर आ चुके हैं। अनमोलप्रीत ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा है। युसुफ पठान ने साल 2009 में महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए लिस्ट-ए के क्रिकेट मैच में महज 40 गेंदों में शतक लगाया था।