समाज सेवी एवं विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर ने प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से प्रस्तुत बजट का स्वागत करते हुए इसे “आम आदमी को समर्पित बजट” बताया है। हर वर्ग को राहत देने वाला यह बजट जन आकांक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरा है। उन्होंने बताया है की बजट घोषणा में प्रत्येक जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के रुकने के विवेकानंद छात्रावास बनाने की सरकार की घोषणा एक सराहनीय पहल है।
चिरंजीवी बीमा योजना की सहायता राशि दस लाख से 25 लाख करने, ईडब्ल्यूएस वर्ग को चिरंजीवी बीमा योजना में नि:शुल्क करने तथा भर्ती परीक्षाओं की नि:शुल्क फीस करने की पहल सरकार द्वारा युवाओं के लिए उठाया गया हितकारी कदम है।