राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोरवाड़ा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राधारमण जोनवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुदामा मीना, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल, विशिष्ट अतिथि उपजिला प्रमुख बाबूलाल मीना, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर अशोक शर्मा, सरपंच धारासिंह मीना, लक्ष्मीकांत जडावता प्रवक्ता कांग्रेस, हनुमान मीना सरपंच, बाबू लाल मीना डायरेक्टर, कैलाश चंद गुर्जर एसएमसी अध्यक्ष, रामजीलाल गुर्जर पूर्व एसएमसी अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। अथितियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
अतिथियों का शाल, साफा व माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय के विधार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। अतिथियों ने विद्यालय की शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक योगेंद्र सिंह गोहिल, पप्पू लाल मीना, राजेंद्र वर्मा, हरिकेश मीना, अशोक शर्मा, देशराज मीना, हरिबल मीना, ममता मीना, राहुल सिंह गुर्जर, राई शर्मा, योगेश गुप्ता, छीतर मल रैगर, जयप्रकाश मीना, मनराज मीना आदि को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व प्रतिभाशाली पूर्व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी हरिकेश मीना ने बताया की जिला प्रमुख सवाई माधोपुर ने विद्यालय में एक हॉल व शौचालय बनवाने, सरपंच लोरवाड़ा ने विद्यालय में चालीस हजार रूपये की लागत से इनवर्टर लगवाने, बाबू लाल मीना डायरेक्टर ने इक्यावन सौ रूपये, प्रधानाचार्य राधारमन जोनवाल ने इक्यावन सौ रूपये, लैब असिस्टेंट मनराज मीना जीनापुर ने इक्यावन सौ रूपये, सुनील मीना वार्ड मेंबर प्रतिनिधि ने चार टेबल सेट व पांच सौ रूपये, ओमप्रकाश मीना विद्यालय सहायक ने ग्यारह सौ रूपये की घोषणा की। कार्यक्रम का मंच संचालन हरिकेश मीना, राजेंद्र वर्मा व राहुल सिंह गुर्जर ने किया।