अमेरिका: अमेरिका के लॉस एंजिलस में चल रहे ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की शाम ‘अनोरा’ फिल्म के नाम रही है। यह समारोह अब समाप्त हो चुका है। से*क्स वर्कर की कहानी पर आधारित अनोरा फिल्म को अब तक पांच कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं, जिसमें बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड भी शामिल है। फिल्म की एक्ट्रेस माइकी मेडिसन को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।
इसी फिल्म के लिए सीन बेकर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। जबकि बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड भी इसी फिल्म को मिला है। वहीं द ‘ब्रूटलिस्ट’ के एक्टर एंड्रिअन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अपने नाम कर लिया है। इस फिल्म ने बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। इस बार के ऑस्कर समारोह में द ब्रुटलिस्ट को भी तीन कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं, विकेड को दो, एमिलिया पेरेज को दो और ड्यून: पार्ट टू को दो अवॉर्ड मिले हैं।