आवासन एवं शहरी कार्य मन्त्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की टूलकिट के अनुसार स्वच्छ टैक्नोलॉजी चेलेन्ज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसके अंतर्गत सिटीजन, एनजीओ या किसी भी सिटीजन ग्रुप से स्वच्छ भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु जीरो डंप, सोलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट (गीले कचरे से खाद बनाना, सूखे कचरे से उपयोगी व सजावटी वस्तुए बनाना) प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट (प्लास्टिक/पॉलिथिन की रोकथाम के लिये कपडे/जूट के थैले बनाना व वितरित करने का कार्य, शादी समारोह में डिस्पोजल कप, प्लेट इत्यादि के बदले स्टील के बर्तन का ईस्तेमाल) पारदर्शिता (digital enablement) social inclusion (ऐसे कार्य जिनसे सफाई कर्मचारीयो व कचरा बिनने वालो की कार्यशैली में बेहतर परिणाम आया हो) उक्त क्षेत्र में किये गये कार्य करने के संबंध में 7 जनवरी तक प्रस्ताव/सुझाव आमंत्रित किये जाते है। उत्कृष्ठ दो प्रस्ताव/सुझाव को नगर परिषद गंगापुर सिटी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा। इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 कुल 7500 अंको को होगा। जिसके अंतर्गत 185 अंको की स्वच्छ टैक्नोलॉजी चेलेन्ज प्रतियोगिता रखी गई है।
उक्त प्रतियोगिता में नगर निकाय को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अच्छी रैंकिग प्राप्त करने हेतु प्रतियोगिता के निर्धारित मापदण्डो के अनुसार अंक दिये जावेगे। इस चैलेंज के तहत निकायो को कमेटी गठन से लेकर शहर में स्वच्छता के प्रति जनजागरूता के लिए किये गये कार्य एवं प्रचार-प्रसार, तथा किये गये कार्यो के अनुसार अलग-अलग अंक मिलेगे।
स्वच्छ सर्वेक्षण में इस वर्ष सरकार द्वारा बड़ा बदलाव करते हुये शहर और कस्बो को रैंकिग देने के साथ-साथ जिला रैकिंग भी जारी की जायेगी। सर्वेक्षण में पहले 3 स्थानो पर आने वाले शहरो को स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। पहले स्थान पर आने वाले जिले को 5.00 लाख रूपये, दूसरे स्थान पर 2,50 लाख, तीसरे स्थान पर 1.50 लाख, चौथे स्थान पर 1.00 लाख, पॉचवे स्थान पर 75000 रूपये का नगद ईनाम मिलेगा।
स्वच्छ टैक्नोलॉजी चेलेन्ज प्रतियोगिता में निम्न प्रकार अंक मिलेगे:-
निकाय स्तर पर कमेटी गठन के 10 अंक, चैलेंज में आवेदन प्राप्त करने के लिये सोशल मिडिया 10 अंक, शिक्षण संस्थान में कार्यशाला के 10 अंक, व्यापार संघ की बैठक के 10 अंक, विभिन्न संगठनो की कार्यशाला के 10 अंक, इनके द्वारा प्रचार-प्रसार करने के 40 अंक, आवेदन प्राप्त करने हेतु हैल्प डेस्क लगाने पर 30 अंक, उत्कृष्ठ आवेदन को सम्मानित करने पर 25 अंक मिलेंगे।
आमजन प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी/सहभागिता के लिये नगर परिषद कार्यालय में हैल्पडेस्क पर संपर्क कर प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी लेवे साथ ही अपने प्रस्ताव/सुझाव परिषद के साथ साझा करते हुये अपनी भागीदारी निभा कर परिषद को प्रतियोगिता में अधिक से अधिक अंक दिलाने में अपना सहयोग देवे।