चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित 34 राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2022-23 में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे। आवेदन 21 सितंबर बुधवार से प्रारंभ होंगे। आवेदन पत्र संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में 20 अक्टूबर 2022 सायं 6 बजे तक रजिस्टर्ड या साधारण डाक या स्पीड पोस्ट या व्यक्तिशः भिजवाये जा सकते हैं।
निदेशालय को भिजवाए जाने वाले पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा तथा वे स्वत: ही अस्वीकार माने जाएंगे। राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय सवाई माधोपुर के संस्था प्रधान सैयद बलीग अहमद ने बताया की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि आईएनसी के नये सिलेबस (छठा संस्करण 2012) के अनुरूप कुल दो साल की होगी।
वहीं आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जो उस जिले के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी अधिकारी हैं, के कार्यालय में जमा करवाये जा सकते हैं। उन्होंने बताया की इस पाठ्यक्रम के लिए प्रशिक्षण नि:शुल्क होगा। किसी भी विषय में 12वीं पास छात्राएं इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकती है। इसमें चयन जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर किया जाएगा। 17 से 34 वर्ष की आयु की कोई भी छात्रा आवेदन कर सकती है।
वहीं प्रशिक्षण के दौरान प्रवेशित छात्रा को 500 रूपए मासिक स्टाईपेंड भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया की प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के नए प्रमाण पत्र जरूर बनवाएं। तलाकशुदा और विधवा कोटे के लिए कोर्ट की डिग्री अवश्य ले। विस्तृत विज्ञप्ति तथा आवेदन प्रपत्र विभागीय वेबसाईट www-rajswasthya-nic-in पर उपलब्ध है।
पीड़ीएफ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-
women health worker training course will start 21 September