रणथंभौर टाइगर रिजर्व सवाई माधोपुर के मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक पी. कथिरवेल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रणथंभौर टाइगर रिजर्व में वन्य जीव गाइड की विस्थापित श्रेणी के 53, ई.डी.सी. के 31, फील्ड में कार्यरत वनकर्मी की एक बेरोजगार संतान की 11, ईएस.जेड श्रेणी की 11 तथा वन्यजीव हमलों के कारण जनहानि व स्थायी अपंगता होने पर पीड़ित के परिवार के एक बेरोजगार आश्रित सदस्य सहित विभिन्न श्रेणियां में चयन प्रस्तावित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त श्रेणियों में वन्यजीव गाइड लगाने व इनके चयन प्रशिक्षण, पंजीयन के लिए विस्तृत सूचना आवेदन पत्र 1 फरवरी 2024 से निर्धारित शुल्क जमा कर मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक कार्यालय में प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष मध्य होनी चाहिए।
वन्यजीव गाइड पंजीकरण के इच्छुक व्यक्ति को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण की योग्यता रखना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि आवेदक आवेदन पत्र 28 फरवरी तक मुख्य वन संरक्षक/क्षेत्र निदेशक कार्यालय सवाई माधोपुर में ऑफलाइन जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414407297 एवं 9489156574 पर संपर्क कर सकते हैं।