सवाई माधोपुर: महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेन्ज भरतपुर के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ममता गुप्ता द्वारा जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु दो दिवसीय ऐरिया डोमिनेषन विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, बौंली तथा समस्त वृत्ताधिकारियों के सुपरविजन में जिले के समस्त थानाधिकारियों के नेतृत्व में जिले में 50 पुलिस टीमों का गठन कर 210 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियो के द्वारा 197 स्थानों पर दबिश देकर 150 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनमें से आ*र्म्स एक्ट में 1, अवै*ध श*राब में 3 अपराधियों के विरूद्व तथा 96 अन्य गैरसायलान को बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में वांछित 1 अपराधी, जघन्य अपराधों में वांछित 7 अपराधी, सामान्य अपराधों में वांछित चल रहे 37 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार आबकारी अधिनियम के तहत 3 नवीन प्रकरण दर्ज कर 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर अवै*ध श*राब के 236 पव्वे देशी श*राब तथा अंग्रजी के 170 पव्वे, 29 हाफ, 7 बोतल तथा 31 बी*यर की बोतलों को जप्त किया गया है। अवै*ध बजरी खनन, परिवहन का एक नवीन प्रकरण दर्ज कर एक ट्रैक्टर – ट्रॉली मय 4 टन अ*वैध बजरी को जप्त किया गया है। धारा 13 आरपीजीओ में तहत एक अपराधी को गिरफ्तार कर 1020 रुपये जप्त किये गये है। इसके साथ ही 3 स्थाई वारन्टी एवं एक इनामी आरोपी को गिरफ्तारी किया गया।