खण्डार थाना पुलिस ने वनकर्मियों पर जानलेवा हमला कर मारपीट व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में 8 लोगों को पकड़ा है।
एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में वांछित आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी हेतु हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर एंव अनिल डोरिया वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी अमरेश सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर वांछित आरोपियों की गिरफतारी व धरपकड़ हेतु जैतपुर, छाण एवं संभावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश शुरू की गई।
6 जुलाई को जैतपुर जंगल से सैफ खान पुत्र बाबू खान, अनस खान पुत्र रकीब खान, नसीब खान पुत्र जाउद्दीन खान, नियाज अली पुत्र खलील खान, नकीम खान पुत्र मोहम्मद शरीफ खान, आदिल खान पुत्र खलील, फिरोज खान उर्फ काला पुत्र मुखतियार खान एवं इम्तियाज खान पुत्र खलील खान निवासियान जैतपुर थाना खण्ड़ार को गिरफ्तार कर 10 योम पीसी रिमाण्ड हेतु न्यायालय मे पेश किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 5 जुलाई को योगेश कुमार शर्मा सहायक वनपाल रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर मय अपने स्टाफ कुंजीलाल एवं लोकेन्द्र एसटीपीएफ, रमेश चन्द, धर्मेन्द्र, दौलतराम, राजसिंह, पवन शर्मा होमगार्ड मय चालक जगदीश सिंह मय राजकीय वाहन बोलेरो केम्पर आरजे 25 जीए 3571 से गश्त हेतु बोदल पहुंचा जहां से वन रक्षक लोकेश चौधरी को हमरा लिया गया। गश्त करते हुए मायापुर डुंगरी मानसरोवर वन क्षेत्र पहुंचे। वन क्षेत्र में दो मोटर साईकिलें खड़ी मिली। तभी 20-25 युवक मैन रोड़ से हमारे पास आये। हमारे साथ लाठी डण्डो व पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मेरे व स्टाफ के चोटे आई जिनको सवाई माधोपुर राजकीय अस्पताल मे ईलाज करवाया गया।