नई दिल्ली: केंद्र सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ‘एक देश, एक चुनाव’ को मंजूरी मिल गई है। सरकार की तरफ से सिफारिशों की मंजूरी देने के बाद से राजनीतिक बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है। अब केंद्र सरकार के इस फैसले पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अरविंद केजरीवाल ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को बीजेपी का जुमला बताया है। उन्होंने कहा कि देश में ‘वन नेशन वन एजुकेशन’ होनी चाहिए ताकि जो शिक्षा करोड़पति के बच्चों को मिलती है, वही शिक्षा आम आदमी को भी मिलनी चाहिए। देश में ‘वन नेशन वन इलाज’ होना चाहिए। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैं कहता हूं कि हर महीने चुनाव होने चाहिए क्योंकि जब चुनाव होता है, उसी समय नेता जनता के काबू में रहते हैं और उनका काम करते हैं।