असम में 105 करोड़ के घोटाले की आरोपी अजमेर के होटल में बैठी थीं छुपकर
निलंबित आईएएस पर अपने ठेकेदार दामाद अजीत पाल सिंह के साथ बिना कोई वर्क ऑर्डर दिखाए 105 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप है। असम विजिलेंस टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने जयपुर रोड़ स्थित होटल क्रॉस लैन से सेवाली देवी शर्मा, अजीत पाल सिंह और राहुल आमीन को गिरफ्तार किया। सेवाली देवी की नौकरानी को भी हिरासत में लिया गया है।
ये आरोपी असम से भागकर राजस्थान में फरारी काट रहे थे। टीम ने अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस की मदद से सेवाली देवी शर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन्हें सीजीएम कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। असम विजिलेंस की स्पेशल टीम इंस्पेक्टर प्रीतम सेकिया के नेतृत्व में टीम अजमेर पहुंची थी। टीम आरोपियों को लेकर असम रवाना हो गई।
अब सवाई माधोपुर में भी लिबर्टी एक्सक्लूसिव शोरूम
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर जल्द खुलने जा रहा है लिबर्टी शूज शोरूम, जहां आप खरीद सकते है जेंट्स, लेडीज व बच्चों के लिए शूज, स्लीपर्स और सेंडल।
पता : लिबर्टी स्टोर, क्लब फॉक्स स्टोर के पास, मंडी रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
+91 99294 21787
+91 7014585283