नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद कहा था कि वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। इसके बाद इसी सप्ताह विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के लिए आतिशी के नाम पर मुहर लगी थी।
आतिशी के साथ ही कैलाश गहलोत, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। कैबिनेट में मुकेश अहलावत नया चेहरा हैं। बाकी सारे नाम अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में भी रह चुके हैं। शपथग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए।