नई दिल्ली: बढ़ती धो*खाधड़ी के मामलों के बीच एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने एक चेतावनी जारी की है। एसबीआई ने यह चेतावनी मोबाइल पर टेक्स्ट, मेल या व्हाट्सऐप मैसेज के माध्यम से आने वाले रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स के लिए जारी की है। एसबीआई ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बैंक ग्राहकों से कहा कि फ्रॉ*ड करने वालों से सावधान रहें।
यह देखा गया है कि धो*खाधड़ी करने वाले एसएमएस या व्हाट्सऐप पर एसबीआई रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स को रिडीम करने के लिए मैसेज भेज रहे हैं। एसबीआई का कहना है कि कृपया ध्यान दें कि एसबीआई कभी भी इस तरह के संदेश, एसएमएस या व्हॉट्सऐप पर नहीं भेजता है।
कृपया इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें और अनजान फाइलों को डाउनलोड ना करें। पिछले कुछ दिनों के दौरान लोगों से डिजिटल या ऑनलाइन फ्रॉ*ड की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। हाल के दिनों में कुछ डिजिटल फ्रॉ*ड की घटनाएं भी सामने आई हैं। जिनमें लोगों को लाखों रुपये तक गंवाने पड़े हैं।