राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले में जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को टीबी रोग के बारे में जागरूक किया गया। जिला क्षय अधिकारी डॉ. अमित कुमार गोयल के निर्देशन में जिले के पांचों ब्लॉक पर कार्यरत एसटीएस एवं एसटीएलएस द्वारा जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को टीवी रोग एवं टीवी रोग की रोकथाम की जानकारी वीडियो के माध्यम से दी गई।
सवाई माधोपुर ब्लॉक की ईसरदा पंचायत, बौंली ब्लॉक में मित्रपुरा पंचायत, गोतोड़ पंचायत एवं गंगापुर सिटी में मिर्जापुर पंचायत स्तर के स्कूलों में जानकारी दी गई। सवाई माधोपुर ब्लॉक में ईसरदा सरपंच को टीवी रोग के प्रति जागरूक किया गया एवं पंचायत में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सवाई माधोपुर ब्लॉक से बनवारी मथुरिया एसटीएस, ओपी शर्मा एसटीएलएस, गंगापुर ब्लॉक से भरत शर्मा एसटीएस एवं बौंली ब्लॉक से हनुमान सिंघल एसटीएलएस उपस्थित रहे।