एसईए सर्वे: 6 और 7 दिसंबर को होगा टेस्ट
केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से राज्य के चयनित स्कूलों में 6-7 दिसंबर को स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे-2023 के तहत स्कूली विद्यार्थियों का लर्निंग लेवल को परखा जाएगा। जिसके लिए कक्षा 3, 6, और 9वीं के विद्यार्थी शामिल होंगे। राज्य में करीब 22728 स्कूलों के 6.60 लाख विद्यार्थियों कि यह परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बीएड और डीएलएड कर रहे अभ्यर्थियों को सौपी गई है। राज्य के करीब 25017 अभ्यर्थियों को फील्ड इन्वेस्टिगेटर चिन्हित कर ट्रेनिंग दी गई है। यह प्रशिक्षणार्थी अब अगले महीने 6 और 7 दिसंबर को स्कूली स्टूडेंट्स की परीक्षा करवाएंगे। शासन सचिव नवीन जैन ने भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि इस सर्वे के जरिए विद्यार्थियों द्वारा अर्जित लर्निंग आउटकम का आकलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण एक विशिष्ट और बेंचमार्क मूल्यांकन का प्रतिनिधित्व करता है जो रटने से लेकर योग्यता आधारित शिक्षा तक क्रमिक बदलाव को दर्शाता है। लर्निंग आउटकम आधारित शिक्षा को अपने से विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा। सर्वेक्षण के सफल आयोजन को लेकर 198 जिला को-ऑर्डिनेटर एवं सहायक जिला को-ऑर्डिनेटर तथा 1128 ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर को नियुक्त कर दिया गया है।