हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को घने जंगल से धर दबोचा है। वहीं बाबू के साथ ही चार और अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बापूलाल धाकड़, बबलूउर्फ बलराम जाट और सुखराम जाट को बुधवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आशंका थी कि आरोपी मुकुंदरा के वन क्षेत्रों में छिपे होंगे। इसलिए पुलिस द्वारा वहां ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके साथ ही कई थानों की पुलिस तथा आरएसी के जवान आरोपियों की गिरफ्तारी की तलाश में जुटे हैं। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य आरोपियों को आज गुरुवार को न्यायाधीश में पेश किया जाना है।
आरोपियों से पूछताछ में कई अहम एवं बड़े राज होने की उम्मीद जताई जा रही है। देवा गुर्जर की हत्या के आरोप में पकड़े गए ज्यादातर आरोपी कोटा ग्रामीण के चेचट इलाके के रहने वाले हैं। बता दें देवा गुर्जर कोटा के आरकेपुरम थाने का बड़ा हिस्ट्रीशीटर था। तीन दिन पहले 4 अप्रैल को रावतभाटा में दिनदहाड़े सैलून की एक दुकान में देवा गुर्जर की बड़ी बेरहमी से एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया था।
जिसके बाद कोटा में बवाल मच गया था। रावतभाटा में हुए हिंसा मामले की गाज थाना प्रभारी राजाराम पर गिरी तथा उन्हें निलंबित कर दिया गया। वहीं पुलिस ने देवा गुर्जर हत्या मामले में करीब 30 गुर्जरों पर एफआईआर दर्ज की है। देवा के भाई नंदलाल और रंगलाल ने बाबूलाल गुर्जर पर देवा गुर्जर की हत्या का आरोप लगाया था।