सवाई माधोपुर:- बजरंग दल समिति द्वारा ग्राम पंचायत सुनारी में जगह – जगह पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। समिति सदस्य बुद्धि प्रकाश प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग बली समिति द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए गांव में कई स्थानों पर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए है।
इस दौरान प्रेमराज प्रजापत, अशोक यादव, सीताराम गुर्जर, गोविंद वैष्णव, राजेंद्र गुर्जर और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। सवाई माधोपुर एप और विकल्प टाइम्स की भी आपसे अपील है कि आप भी अपने आस – पास बेजूबान पक्षियों और जानवरों के लिए दाना और पानी कि व्यवस्था करें।