लू*ट के मामले में एक साल से फ*रार आरोपी को दबोचा
सवाई माधोपुर: बामनवास थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने लू*ट के मामले में एक साल से फ*रार आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी विष्णु गुर्जर पुत्र हीरालाल निवासी बाढ कुनकटा बामनवास को किया गिर*फ्तार, गत 06 मार्च 24 को बामानवास थाने पर दर्ज हुआ था मामला, पेट्रोल पंप कर्मचारी से की थी करीब 40 हजार रुपए और मोबाइल की लू*ट, अपने 4 साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर आया था आरोपी, पीड़ित शेर सिंह गुर्जर पर ह*मला कर वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर शिप्रापथ जयपुर से किया गिर*फ्तार।