बामनवास की खेड़ली की युवा टीम ने सिविल लाइन जयपुर पहुंच कर सचिन पायलट से मुलाकात की। साथ ही किसान आंदोलन को लेकर विस्तार से चर्चा की एवं पायलट को किसान प्रतीक चिह्न हल भेंट किया।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा शिकायत पत्र देते हुए क्षेत्र की कई गंभीर समस्याओं से भी अवगत कराया। पायलट ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया। युवा टीम में खेमराज गुड़ला कुंजीलाल गुड़ला, कैलाश गुर्जर, देवा गुर्जर खेड़ली, प्रदीप सिंह चौहान, पिंटू चेची, अक्षय मीना चाँदनहोली आदि शामिल थे।