अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण मथुरिया ने फिरोजाबाद में आयोजित महासभा के त्रिवार्षिक अधिवेशन में खंडार के बनवारी मथुरिया को राजस्थान का प्रदेश मंत्री मनोनीत किया है।
बनवारी मथुरिया वर्तमान में शाखासभा खंडार के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं और पूर्व में राजस्थान के युवादल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में बनवारी मथुरिया ने अपनी टीम के साथ राजस्थान में रक्तदान, वृक्षारोपण और नशा मुक्ति अभियान यातायात इत्यादि के जनहित के बहुत से काम किए हैं।
खंडार में केंद्रीय युवादल की राष्ट्रीय बैठक का यादगार आयोजन कर वह पहले ही सुर्खियों में आ चुके थे। समाजसेवा के कार्यों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।
बनवारी मथुरिया किये गए कार्यों का श्रेय अपनी टीम के लक्ष्मीकांत मथुरिया, बृशभानु गुप्ता, संजय चौधरी, मुकेश मथुरिया, दीपक मथुरिया एवं महेश मथुरिया युवा दल की पूरी टीम को देते हैं। उनके प्रदेश मंत्री बनने पर राजस्थान की सभी शाखा सभाओं ने खुशी जाहिर की है और मथुरिया के खंडार आने पर जोरदार स्वागत किया गया।