आईएफडब्ल्यूजे की बाड़मेर जिला इकाई ने आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर पत्रकार लगातार संर्घषरत हैं। इस पर मुख्यमंत्री शर्मा ने जिला अध्यक्ष प्रवीण बोथरा को आश्वस्त करते हुए कहा की आपका संगठन सभी जगहों पर रख रहा है। साथ उन्होंने कहा कि अवश्य आपकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि प्रदेश में पत्रकारों का सबसे विस्तृत इकाइयों वाला आईएफडब्ल्यूजे संगठन द्वारा राज्य में नयी सरकार के गठन के साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य लम्बित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री तथा दोनों उप मुख्यमंत्रियों को उनके विभिन्न जिलों में दौरें के दौरान आईएफडब्ल्यूजे संगठन के जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा उन्हें ज्ञापन सौंपने का क्रम जारी हैं। पूर्व में संगठन द्वारा जैसलमेर, जयपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, मूंडवा (नागौर), अरांई (अजमेर), भरतपुर तथा अब बाड़मेर जिला इकाई के अध्यक्ष प्रवीण बोथरा द्वारा मुख्यमंत्री को यह ज्ञापन सौंपा गया। आईएफडब्ल्यूजे संगठन कटिबद्ध है कि पत्रकारों की मांगों को लेकर वर्तमान राज्य सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार कर इन्हें शीघ्र क्रियान्वित रूप प्रदान करें।