जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सवाई माधोपुर में तीन दिवसीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संचेतना तथा कला शिक्षा से संबंधित कार्यशाला का समापन हुआ। इस दौरान कार्यशाला में सवाई माधोपुर जिला क्षेत्र के प्रशिक्षण हेतु आवंटित संभागीयों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण प्रभारी रामूलाल स्वर्णकार ने बताया कि कार्यशाला के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित मास्टर ट्रेनर मदन मोहन गौतम, पुष्पेंद्र कुमार जैन तथा पर्यावरण चेतना से संबंधित मास्टर ट्रेनर कुलदीप जैन, राजेंद्र शर्मा तथा कला शिक्षा से संबंधित चंद्र मोहन शर्मा ने संभागीयों को संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान एम.टी. मदन मोहन गौतम के द्वारा गिरते हुए लिंगानुपात, बालिका शिक्षा तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित योजना पर संभागियों के साथ विस्तार से वक्तव्य साझा किए। अंतिम दिवस संभागीयों ने भी अलग-अलग विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। समापन सत्र के दौरान डाइट प्राचार्य चंद्रमोहन रेगर, त्रिलोक चंद जैन पारस चंद्र जैन सहित अन्य डाइट स्टाफ व कार्मिक मौजूद रहे।