भाड़ौती कस्बे में पुलिस चौकी कुछ दूरी पर एक सुने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने सुने मकान में घुस कर चांदी के सिक्के और नकदी चुराने की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़ित हरिसिंह कुशवाह पुत्र रामप्रसाद कुशवाह हाल निवासी भाड़ौती परिवार सहित हसनपुरा जिला दातिया मध्यप्रदेश में एक शादी में गए हुए थे। शुक्रवार को जब वह अपने घर लौटा तो मकान की रसोई, जीना और कमरे की जालियां टूटी हुई मिली।
मकान के अंदर रखा हुआ सारा सामान बिखरा हुआ था। जब पीड़ित ने अपने समान को चेक किया तो उसने 5 चांदी के सिक्के और कुछ नकदी गायब मिली। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की जांच शुरू कर दी है।