जयपुर: सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 परीक्षा में पेपर लीक के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 5 ट्रेनी एसआई को गिर*फ्तार किया है। जिसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका के बेटा और बेटी भी शामिल हैं। एसओजी ने गत शनिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) से इन ट्रेनी एसआई को हिरा*सत में लिया था।
एसओजी मुख्यालय में पूछताछ के बाद रविवार को इन्हें गिर*फ्तार कर लिया है। पकड़े गए पांच आरोपियों में राईका की बेटी सहित दो महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर भी शामील हैं। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से इन्हें 6 दिन की रिमांड पर सौंपा गया है।
मामले में अब तक 42 ट्रेनी एसआई गिर:फ्तार:
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी अब तक 42 चयनित ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैं*ग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिर*फ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई है जो की एसओजी के रडार पर चल रहे हैं।
एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस एग्जाम से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिर*फ्तारी की थी। रविवार को गिर*फ्तार हुए पांच सब इंस्पेक्टर में शोभा राईका, देवेश राईका, मंजू देवी, अविनाश और बिजेंद्र शामिल हैं।