सवाई माधोपुर: यातायात पुलिस सवाई माधोपुर के द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 107 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में तथा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर राम कुमार कस्बां और उपाधीक्षक यातायात सवाई माधोपुर पिन्टू कुमार के सुपरविजन में मानसिंह उप निरीक्षक यातायात शाखा सवाई माधोपुर के नेतृत्व में दिनांक 11/02/2025 से 14/02/2025 तक विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए मोटर वाहन अधिनियम में तेजगति व चौपहिया वाहनों पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों का चालान किया गया। इसके बाद फिल्म को हटवाया गया और जुर्माना वसुल किया गया। इस दौरान कुल 107 वाहन चालकों के विरुद्व कार्यवाही की गयी है। कुल जुर्माना 28 हजार 600 रुपये वसुल किया गया। इस कार्यवाही में यातायात शाखा के सभी कर्मियों की भूमिका रही है। काली फिल्म लगाकर व तेजगति से चलने वाले वाहनों के विरुद्व लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।