बहरावण्डा कलां थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 घण्टे में ब्लाइंड म*र्डर का खुलासा किया है। पुलिस ने ब्लाइंड म*र्डर के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल डोरिया के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी गोपालराम मीना द्वारा टीम गठित कर बहरावण्डा कलां थाने में दर्ज मामले का महज 48 घण्टे में खुलासा
कर एफआईआर में नामजद आरोपी बिर्मा उर्फ ब्रहमानन्द पुत्र घनश्याम निवासी आमली मौहल्ला खण्डार एवं सोनू पुत्र राधेश्याम निवासी खण्डार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस के अनुसार गत 16 अगस्त को बनास नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की ला*श मिलने पर मृ*तक की डेड बॉडी को सीएचसी खण्डार में रखा गया था। श*व की शिनाख्त करवाई गई तो मृतक की पहचान अशोक बंजारा के रूप में मृतक के फुफा खेमराज बंजारा द्वारा कि गई। मृतक के परिजनों द्वारा मौके पर पेश की गई रिपोर्ट पर सीआरपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कि गई। पुलिस ने जांच के दौरान मृतक अशोक के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर निकलवाई एवं नम्बरों की जांच की गई तो सोनू पुत्र राधेश्याम का संदिग्ध होना पाया गया।
इसके बाद आरोपी को डिटेन किया गया एवं गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान अन्य आरोपी बिर्मा उर्फ ब्रहमानन्द का भी जुर्म में शामिल होना पाया गया। जिस पर आरोपी बिर्मा उर्फ ब्रहमानन्द पुत्र घनश्याम को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने गत 15 अगस्त को प्रीप्लान बनाकर मृतक अशोक पुत्र शंकर को शराब पिलाकर आरोपियों ने बनास नदी पुलिया के पास पानी में डुबोकर मार दिया व मृतक अशोक बंजारा द्वारा पहने हुए गहने सोने की मुर्की, हाथ में चांदी का कडा व गले में चांदी की माला को लूटकर ले गये एवं लाश को बनास नदी में फैंक दिया।
आरोपियों द्वारा प्रीप्लान बनाकर मृतक अशोक बंजारा के पहने हुए गहनों को लूटने के इरादे से हत्या करना पाया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी गोपालराम मीना, सहायक उप निरीक्षक जौन सिंह, सुनिल हेड कांस्टेबल, मोहनलाल हेड कांस्टेबल, महावीर कांस्टेबल, राजेश कांस्टेबल, जगदीश कांस्टेबल, संजय सिंह कांस्टेबल, राकेश कुमार कांस्टेबल, चन्द्र मोहन कांस्टेबल एवं सोहन लाल कांस्टेबल शामिल रहे।