जिले में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ किलो सफेद पाउडर ले जाते दबोचा युवक को
जिले में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, डीआरआई ने सफेद पाउडर ले जाते दबोचा युवक को, युवक के कब्जे से डेढ़ किलो सफेद पाउडर किया बरामद, युवक कोटा से बंगाल ले जा रहा था हेरोइन, अंतरराष्ट्रीय बाजर में करीब 8-10 करोड़ रुपए की बताई जा रही है सफेद पाउडर की कीमत, डीआरआई ने आरोपी को किया कोर्ट में पेश, आरोपी ने कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में, बंगाल का निवासी बताया जा रहा है युवक।