राजस्थान में मौसम के बदलाव का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते कई जिलों में शनिवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज देखने को मिला और कहीं बारिश तो कहीं अंधड़ चलने से तेज गर्मी से राहत मिली। फलौदी और सीकर में तेज बारिश हुई और राजसमंद में बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं राजधानी वहीं शनिवार देर रात राजधानी जयपुर में अंधड़ आया। इस दौरान हवा की स्पीड इतनी तेज थी कि लोग एकबारगी तो सहम गए। सड़कों पर सिवाय उड़ती धूल के कुछ नजर नहीं आ रहा था। उसके बाद हुई हल्की बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का यह असर 14 मई तक जारी रहने की संभावना है।
इस असर के चलते अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और अधिकतम तापमान 42 डिग्री के नीचे ही रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज भी राज्य के कई जिलों में आंधी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सीकर, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, नागौर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी, ओलावृष्टि और मेघगर्जन के साथ-साथ बारिश की संभावना है। कोटा, बूंदी, बीकानेर, अजमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, पाली और चूरू में भी विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम खराब होने के चलते कहीं-कहीं तेज आंधी के साथ ओले गिरने की भी संभावना है।