बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग महिला की मौ*त
सवाई माधोपुर: बौंली क्षेत्र में नहीं थम रहा हा*दसों का सिलसिला, बामनवास थाना क्षेत्र के राघोपुरा मोड पर हुआ सड़क हा*दसा, बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग महिला की हुई मौ*त, झाड़ोली गांव से कुआं गांव जा रहे थे बुआ-भतीजे, हा*दसे में 76 वर्षीय कल्याण देवी की हुई मौ*त, बाइक चालक अजित मीणा हाद*से में हुआ घायल, घायल को ले जाया गया गंगापुर सिटी अस्पताल।